Share this
पटना मारूफगंज मंडी में इंडियन बैंक के मैनेजर संजय कुमार द्वारा लोन के नाम पर घुस लेने एवं ठगी का मामला सामने आया है।बता दें योगेश कुमार शुक्ला एवं एक और व्यक्ति मुद्रा लोन के लिए ब्रांच मैनेजर संजय कुमार से मिले और संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि मुद्रा लोन आपको मिल जाएगा बदले में 20 हजार अग्रिम लिया गया।साथ ही ग्राहक योगेश कुमार शुक्ल ने अपना प्रोजेक्ट सी ए से बनबाया।और सारा डॉक्यूमेंट इंडियन बैंक में जमा होकर जोनल ऑफिस चला गया।
मैनेजर के कहने पर अप्रैल 2021 में काम को आगे बढ़ाने हेतु ग्राहक ने 20 हजार महीने के रेंट पर ऑफिस भी ले लिया और लोन मिलने के आशा में प्रत्येक महीने किराये देने लगा।पूरे एक वर्ष में 240000 रुपये किराये में चला गया साथ ही लगभग 60000 का फर्निचर भी आफिस में लगाया और जो घुस के रूप में 20000 संजय कुमार के खाते में एवं नगद भी दिया और कागज बनाने के लिए 2500 रुपये ।कुल मिलाकर 322500 रुपये के नुकसान उठाना पड़ा।
सरकार की योजना तो बहुत है परंतु उस योजना का लाभ आम जनता को नही मिल पाता है।योगेश शुक्ल ने कहा कि हम मानहानि और नुकसान का कोर्ट से केस कर न्याय मांगेंगे।आगे सरकार के हाथ में।