Share this
पटना/प्रसिद्ध यादव।
फुलवारी के माले विधायक गोपाल रविदास उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूचक का सघन निरीक्षण किया। इन्होंने शौचालय, जलापूर्ति, कमरे ,साफसफाई, मध्यां भोजन को खाकर जांच किया। किचेन ,जलापूर्ति का संकट,शौचालय की दुर्दशा, शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति का यहां चुनाव भी करवाना था,लेकिन कोरम पूरा नहीं होने पर स्थगित कर दिया गया।अब इसका चुनाव 30 जुलाई को दिन के 11 बजे होगा। विधायक ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों के उचित शिक्षा के लिए विद्यालय में भी निगरानी रखें और इसके सदस्य बनें। इस अवसर पर जिला पार्षद दीपक मांझी, प्रखंड राजद अध्यक्ष ध्रुव यादव प्रसिद्ध यादव, अरुण यादव,माले नेता साधु शरण पासवान, देवी पासवान,रामप्रवेश राम,अवधेश राय, जितेंद्र कुमार, राजनंदन सिंह, सतेंद्र कुमार, मोहन मंडल,रामजी राय ,विकास कुमार, राजा कुमार, राजेंद्र राय, अवधेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र,छात्राए उपस्थित थे।विधायक ने विद्यार्थियों से मन लगाकर,पढ़ने लिखने और खेलने कूदने की भी बात की। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक को तारीफ़ किया।इससे पूर्व रामपुर फरीदपुर में उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा प्रबंधन का चुनाव जनता के सहमति से करवाया।