Share this
पटना साहिब। जितेंद्र मिश्रा।
सनातन संस्कृति चेतना की बैठक पटना साहिब के शक्तिपीठ छोटी पटन देवी मंदिर के सभा स्थल में हुई,बैठक अध्यक्षता श्री सिताराम पाण्डेय जी ने की आगामी 7 अगस्त को पटना के गांधी मैदान के बापू सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम, महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती को भव्य बनाने के सुचनार्थ एवं प्रबुद्ध जनों के साथ
बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के पूर्व विधायक श्री मिथिलेश तिवारी द्वारा संपन्न हुई।
इस बैठक का उद्देश्य पटना सिटी के प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज के कर्मठ और ओजस्वी महानुभाव का माननीय विधायक और उक्त महंत आयोजन के संयोजक और अध्यक्ष श्री मिथिलेश तिवारी जी के साथ पारस्परिक स्नेहपूर्ण मिलन और वार्ता का सुसंयोग प्राप्त हो और ब्राह्मण समाज के नई पीढियों में सकारात्मक ऊर्जा का सूत्रपात हो।
बैठक में कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे जिसमें सीताराम पांडे जी, पंडित रविंद्र कुमार तिवारी जी, नरेंद्र कुमार मिश्र जी, सतीश कुमार त्रिपाठी जी, शशिकांत शुक्ला जी, सोमनाथ पांडे जी, गौतम कुमार शर्मा जी, सत्येंद्र नारायण जी, गोविंद पांडे जी, परमहंस तिवारी जी, प्रांजल मिश्र जी, विनोद पाठक जी, मुकेश मिश्रा जी, गौतम त्रिवेदी जी, आनंद कुमार पांडे जी, श्रीपति द्विवेदी जी, शशि कुमार दुबे जी, विशाल द्विवेदी, जितेंद्र कुमार मिश्रा जी, एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे।