पटना /प्रसिद्ध यादव।
ऐसा नहीं था कि ट्रेन पर सावन की गांजा ,भांग,धतूरा का असर था ,की ये बौरा गई थी, बल्कि कंट्रोल ने गलत दिशा में इस ट्रेन को डायवर्ट कर दिया था। अगर गलती से भी लाल सिंग्नल पायलट क्रॉस कर दिया तो उसपर गाज गिरना तय माना जाता है लेकिन यहां तो पूरी ट्रेन ही गलत दिशा में 3 किमी तक दौड़ गई।गलिमत रही कि उस रूट पर कोई ट्रेन नही थी,नही तो क्या क्या हो सकता था, इसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती हैं। यह मानवीय भूल थी कि टेक्निकल, जांच का बिषय है।
ट्रेन में बैठे यात्री उस वक़्त बाबा अमरनाथ को ही याद कर रहे होंगे। अब बर्फानी बाबा आप ही कुछ करें।सब उल्टा पलटा तो चल ही रहा है।अब इस ट्रेन को सनक कहाँ से लगी।गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को बछवाड़ा जंक्शन के बाद समस्तीपुर रूट पर जाना था। मगर यह रेलगाड़ी हाजीपुर रूट पर दौड़ पड़ी। अमरनाथ एक्सप्रेस को करीब तीन किलोमीटर दूर तक गलत ट्रैक पर ही दौड़ा दिया गया।
हालांकि ट्रेन के चालक ने रूट डायवर्ट होते देख तुरंत गाड़ी को रोक लिया। चालक ने जब बछवाड़ा जंक्शन के स्टेशन कार्यालय से संपर्क किया तब उन्हें पता चला कि ट्रेन गलत रूट में घुस गई है। गुरुवार सुबह करीब 5:00 बजे ट्रेन बछवाड़ा जंक्शन के लाइन संख्या-8 से रन थ्रू गुजारी गई थी। खैर,सभी सुरक्षित ऑल इज वेल है,लेकिन संबंधित कर्मचारियों को ऑल इज वेल रहने की संभावना कम है।
