Share this
गुड़िया स0 ब्यूरो सीतमाढ़ी :- जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले में क्रियान्वित की जा रही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का आज किया जा रहा है स्थलीय निरीक्षण इस बाबत जिलाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों यथा:- बैरगनिया, सोनबरसा,बाजपट्टी ,
बेलसंड ,बोखरा, चुरौत, सुरसंड ,डुमरा, मेजरगंज नानपुर ,परिहार, परसौनी, पुपरी, रुनीसैदपुर और सुप्पी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं का स्थलीय जांच किया जा रहा है। निर्देश दिया गया है कि निरीक्षण के उपरांत विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन आज शाम 5:00 बजे तक हर – हाल में उपलब्ध करा देना है। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उपलब्ध कराए गए जांच प्रतिवेदन में अंकित कमियों/सुझाओ का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसका समीक्षा कर जिलाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से की जा रही है उक्त करवाई——-प्रभारी डीएम
आज विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली, प्राथमिक- माध्यमिक-उच्च विद्यालयों का निरीक्षण,कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, स्वास्थ्य सुविधाएं, आंगनवाड़ी केंद्र, पेंशन योजना की स्थिति, खाद्दान्न भंडारण एवं उसकी गुणवत्ता एवं वितरण की स्थिति, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण, मनरेगा ,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन और राजस्व से संबंधित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जांच की जा रहे हैं।
इस संबंध में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य के मद्देनजर जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की स्थलीय जांच कराई जा रही है।