पुलिस महानिदेशक के रूप प्रभार लेंगे राजविंदर सिंह भट्टी

Share this

भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है।

इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिक सूचना जारी की है। भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमांड के अपर महानिदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया हैं।

बता दें कि वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है।बिहार के नये डीजीपी के दौर में चार नाम चल रहे थे।

इसमें 1988 बैच के मनमोहन सिंह, 1989 बैच के आलोक राज के अलावा 1990 बैच के राजविंदर सिंह भट्टी एवं शोभा अहोतकर शामिल हैं।

आखिरकार बिहार सरकार ने राजविंदर सिंह भट्टी के नाम पर मुहर लगा दी। आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वे पंजाब के रहने वाले हैं।

वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल भी पंजाब के ही रहने वाले हैं।

अधिसूचना के अनुसार राजविंदर सिंह भट्टी, भा०पु०से० (BH: 1990), सम्प्रति केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के अन्तर्गत अपर महानिदेशक, पूर्वी कमांड, सीमा सुरक्षा बल के पद पर पदस्थापित,

को वर्तमान पुलिस महानिदेशक, बिहार संजीव कुमार सिंघल, भा०पु० से० (1988) को अनुमान्य कार्यकाल (दिनांक 19.12.2022 तक) की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक, बिहार (पटना) के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *