2023 Karnataka Election: क्या कर्नाटक में सरकार बीजेपी बनाएगी या कांग्रेस ?

Share this

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. यहां अगले महीने के दूसरे हफ्ते में (10 मई को) मतदान कराया जाएगा.

उसके बाद 13 तारीख को चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा. इससे पहले कई चैनलों की ओर से ओपनियन पोल किए गए हैं. TV9 C-Voter के प्री पोल सर्वे में समझ सकते हैं कि यहां पर अगली सरकार किसकी बनेगी…

कर्नाटक चुनाव के मतदान से पहले TV9 C-Voter की ओर से किए गए सर्वे में हजारों लोगों से राय मांगी गई. जिसके आधार पर, यह निष्कर्ष निकला कि कौन-सी पार्टी यहां सरकार बना सकती है. सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक के ओल्ड मैसूर में 55 सीटों में से बीजेपी को 4 से 8, जबकि कांग्रेस को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, जेडीएस को यहां 24 से 28 सीटें मिल सकती हैं.

कांग्रेस यहां दे रही बीजेपी को कड़ी टक्कर
इस सर्वे के मुताबिक, मुंबई कर्नाटक की 50 सीटों में से 21 से 25 सीटें बीजेपी को और 25 से 29 सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं. वहीं, जेडीएस को 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है. इसी प्रकार, तटीय कर्नाटक की 21 सीटों में से बीजेपी 16 से 20 सीटें पा सकती है और कांग्रेस को यहां 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. मध्य कर्नाटक की।

बात की जाए तो वहां पर 35 सीटें हैं. और, इस सर्वे के मुताबिक, इस क्षेत्र की 13 से 17 बीजेपी जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा जेडीएस को केवल 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है.

ग्रेटर बंगलुरु क्षेत्र में विपक्ष का पलड़ा भारी
कर्नाटक के ग्रेटर बंगलुरु क्षेत्र में 32 सीटें हैं. जिनमें से कांग्रेस को 18 से 22, बीजेपी को 7 से 11 और जेडीएस को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. तटीय कर्नाटक में 21 सीटें हैं, जहां की अधिकतर सीटों पर बीजेपी को ​जीत मिलने के आसार हैं. टीवी9 ने सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, यहां 21 में से बीजेपी को 16 से 20 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

इस तरह कांग्रेस बना सकती है सरकार
इस सर्वे के अनुसार, पूरे विधानसभा चुनाव में कर्नाटक राज्य से इस बार बीजेपी 79 से 89 सीटें ला सकती है।

हालांकि, कांग्रेस उससे ज्यादा सीटें लाने की स्थिति में है. उसे यहां पर 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, क्षेत्रीय दल जेडीएस को राज्य में 24 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुमत के लिए किसी भी दल को 224 में से 113 सीटें चाहिए होंगी.

अभी यहां बीजेपी की है सरकार
बता दें कि फिलहाल कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी ये चुनाव हिंदुत्व के नाम पर लड़ रही है इसके अलावा उसकी ओर से बीएस येदियुरप्पा की फैमिली, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे स्टार प्रचारकों को उतारा गया है.

Related Posts

आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया……

आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया, वहीं बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल भेजा गया है. आरिफ मोहम्मद खान को मुस्लिम समाज का…

भारत की आजादी से पहले से लेकर वर्तमान समय तक, बिहार हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्दू रहा है ……

भारत की आजादी से पहले से लेकर वर्तमान समय तक, बिहार हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्दू रहा है। चाहे 1975 में जेपी की अगुवाई में संपूर्ण क्रांति के नारे से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *