दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर युवक को मारी गोली

Share this

खुशरूपुर:- बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। लेकिन इसके बावजूद अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रही है। ताजा मामला पटना का है। जहां अज्ञात बाइक सावर अपराधी ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया है।

दरअसल, यह मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर शाहपुर के समीप का है। जहां अज्ञात बाइक सवार ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा कि गोली युवक की जांघ में लगी है। फिलहाल वह खतरा से बाहर है।

बता दें कि, आनन फानन में जख्मी युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान लोदीपुर निवासी कारू सिंह के पुत्र पियूष कुमार(18 वर्ष)के रूप में हुई है।

वहीं पियूष का आरोप है कि पुरानी दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। 26 अगस्त की रात उनके चाचा और चाची को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले के कुछ आरोपित जेल से जमानत पर बाहर आए हैं और हम लोगों पर हमला करवा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Sudhansu Kumar

सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *