Share this
रांची में दिनांक 26 सितम्बर 2024 से आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर-13 आयु वर्ग रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में मधुबनी के अयान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल वर्ग में तृतीय राउंड तथा डबल्स में अपने साथी खिलाडी के साथ मेन ड्रा में स्थान बनाने में सफल हुए।
अयान और असदुल्लाह की जोड़ी ने राष्ट्रिय स्तर पर डबल्स वर्ग में पांचवा रैंक दर्ज किया। इस बाबत उनके पिता ने कहा की अयान अली के राष्ट्रिय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन से उन्हें गर्व है तथा भविष्य में मेडल आने की आशा करते हैं।
वहीं, माता डॉ समरीन खान तथा पिता डॉ काशिफ नईम सिद्दीकी बहुत उत्साहित हैं अयान के प्रदर्शन पर।