Share this
नेपाल में बाढ पीड़ितों की मदद के लिए भारत सरकार इच्छुक हैं। इसके लिए नेपाल सरकार को किस चीज की आवश्यकता है, इसकी मांग करना होगा। उपयुक्त बातें नेपाल के लिए नियुक्त राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने जानकी मंदिर में उतराधिकारी महंत के कक्ष में मंगलवार को कहीं।
उन्होंने कहा नेपाल में आये विपदा से भारत भी दुःखी हैं। बाढ तथा भूस्खलन से काठमांडू सहित नेपाल के अन्यभागो में 150 से अधिक लोगों की जान गयी है। मैं अपनी ओर से तथा भारत की जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
उत्तर प्रदेश के गवर्नर महामहिम जयंती बेन पटेल को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर जनकपुरधाम आने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में अस्वस्थता के कारण उनका यात्रा रद्द हो गया है। गवर्नर की तैयारी में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव तथा मधेश सरकार जुटी थी। अंतिम समय में यात्रा स्थगित होने से जनकपुरवासी मायूस हो गये।
इसी सिलसिले में राजदूत नवीन श्रीवास्तव, भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीना, वाणिज्य दूत तरूण कुमार, संतोष ठाकुर सहित दूतावास के अन्य पदाधिकारी सोमवार को जनकपुरधाम आए। इस दौरान वे जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किए। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत ने भारतीय राजदूत को स्वागत किया।