
Share this
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के दोनवारी गांव निवासी राज कुमार राम(40) का असामयिक निधन बैंगलोर से घर आने के क्रम में हो गया। उनका निधन ट्रेन में सफर करते हुए हो गया। परिजनों के द्वारा रास्ते में ही दाह-संस्कार कर दिया गया।
परिजनों के घर पहुंचने पर स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मृतक की पत्नी जीबो देवी को क्रियाकर्म करने हेतु दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। समिति के सदस्य राजकुमार कामत, अरविंद कुमार,राजू यादव, चितरंजन कुमार, इन्द्र देव राजा के द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। लोगों ने मृत युवक के लिए संगठित होकर एक दूसरे से चंदा लेकर गरीब, मजदूर एवं असहायों को संकट या विपदा के समय में आर्थिक मदद पहुंचाने का नेक कार्य किया है।
इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि जो कार्य सरकार और जनप्रतिनिधि नहीं कर सकते हैं, ऐसा कार्य इन समिति के युवकों के द्वारा जनहित में किया जा रहा है।