मधुबनी जिले के ललमनियां थाना पुलिस की गश्ति दल ने रविवार की शाम मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी जनक मुखिया के घर छापेमारी किया।
जहां घर के पिछुवाड़े से 120 बोतल शराब को बरामद किया गया। पुलिस ने शराब एवं गृहस्वामी को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ।
जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏।
” सही लोग ” ” सही सोच ” ” समाज की आवाज़ ”
✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩