Share this
मधुबनी जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव स्थित दो स्थानों से कुल 1840 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की। इस क्रम में पुलिस ने धंधेबाज की दो बाइक भी जब्त की, हालांकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस सिलसिले में स्थानीय थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। एसआई मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता के आवेदन पर दर्ज मामले में कसमा मरार गांव के वार्ड दो निवासी कृष्णदेव सिंह उर्फ नथनी सिंह पर अपने घर के पीछे झाड़ी में शराब छुपाकर रखने का आरोप लगाया गया है। वहां सर कुल 840 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त की गई।
जबकि इसी गांव के वार्ड दो से एसआई राम कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राम कृपाल यादव, मनोज कुमार यादव एवं विनोद कुमार यादव के एक नव निर्मित पक्का घर से कुल 1050 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो बाइक जब्त की गई। फरार चारों शराब धंधेबाज के विरुद्ध थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि फरार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।