Share this
जयनगर के नगर पंचायत सहित 15 पंचायतों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने आंदोलन स्थल पर दिया आवेदन : भाकपा-माले
21 सूत्री मांगों सहित आय प्रमाण पत्र के आवेदन जांचोपरांत अविलम्ब निदान नहीं होने पर पूनः प्रखंड अंचल घेराव का होगा ऎलान : भूषण सिंह
मधुबनी जिले के जयनगर में भाकपा-माले के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में 1886 आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रूपया की सहायता पाने के लिए अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता को आवेदन दिया गया।
उक्त स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि भाकपा-माते द्वारा राजव्यापी आन्दोलन के तहत “हक दो-वादा निभाओ” अभियान के तहत प्रखंड व अंचल कार्यालय जयनगर के समक्ष भाकपा माले जयनगर के द्वारा सैकड़ो आंदोलनकारियों के द्वारा 10 से 12 सितम्बर 2024 को 21 सूत्री मांगों को लेकर घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन किया गया था। आन्दोलन स्थल पर जयनगर प्रखंड के सभी पंचायतों के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों द्वारा लघु उद्यमी योजना से दो लाख रुपया की सहायता राशी प्राप्त करने हेतु 72 हजार रुपया से निचे आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु समर्पित किए गए आवेदन में जयनगर बस्ती पंचायत 432 डोरवार पंचायत 130 कोरहिया पंचयत 460 दुल्लीपट्टी पंचायत 5 बरही पंचायत 5 वैरा पंचायत 8 रजौली पंचायत 108 देवधा मध्य पंचायत – 136 देवधा उत्तरी पंचायत 86 देवधा दक्षिण पंचायत 140 बेल्ही पश्चिमी पंचायत- 153 बेल्ही दक्षिण पंचायत 192 बेल्ही पूर्वी पंचायत 3 पड़वा बेल्ही पंचायत सेलरा पंचायत – 2 नगर पंचायत जयनगर 25 कुल 1886 आवेदन आपने दर्जनों आंदोलनकारी साथियों के मौजूदगी में अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता को समर्पित कर जल्द ही प्रमाण पत्र बनाने की मांग किया गया।
इस मौके पर स्थल पर तस्लीम, रशीद अंसारी, शौकत अली, रामू पासवान, अनिता देवी, पहाड़ी सदाय, जागेश्वर राम, पानो देवी, मुमताज, शिवो देवी, महेंद्री देवी, रानी देवी, दाना राम, अवतार राम, सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और संबोधित किए।