Share this
सीटी कार्ट मॉल अभी के समय में ग्राहकों की पहली पसंद : मेयर,मधुबनी
वर्तमान भौतिकवादी समय में सस्ता और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन सिटी कार्ड ही एक ऐसी विश्वसनीय प्रतिष्ठान है, जो हर तरह के ग्रहको की पहली पसंद है। मधुबनी जेसे शहर में इसका शुरू होना निश्चित ही एक बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए इस कंपनी के स्थानीय प्रबंधन को साधुवाद है।
मधुबनी जिला मुख्यालय के वॉटसन हाई स्कूल के सामने सिटी कार्ड मॉल का उदघाटन करने के बाद मधुबनी के मेयर अरुण राय ने अपने उपरोक्त विचार व्यक्त किए।
समाजसेवी भाजपा नेता हितेंद्र नारायण ठाकुर उर्फ नुनू ठाकुर ने इस मॉल के व्यवस्थापक को बधाई देते हुए कहा कि मधुबनी जेसे ग्रामीण क्षेत्रों के शहर में इस तरह की सभी प्रकार के उत्पादों का उपलब्ध होना यहां के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
समाजसेवी बैद्यनाथ सिंह बैजू ने सीटी कार्ड मॉल को वर्तमन समय में सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान करार दिया।
उद्घाटन समारोह में जिले के चर्चित समाजसेवी देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना चौधरी, स्थानीय पार्षद मनीष कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अविनाश सिंह गौड, सन्नी सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह, अन्नू सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।