Share this
नेपाल तेली कल्याण समाज जनकपुरधाम नगर कमिटी बार्ड संख्या एक के अध्यक्ष दिलीप कुमार साह की अध्यक्षता में राम बहादुर साह तेली सेवा सदन के सभागार मेंदशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व की शुभकामना आयोजित की गयी। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मधेश प्रदेश के पूर्व गृह तथा संचार मंत्री भरत साह थे।
वहीं विशिष्ट अतिथि द्वय संविधान सभा सदस्य तथा नेपाल सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अरविंद साह तथापूर्व मेयर बजरंग साह थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ने कहा कि तेली समाज में अशिक्षा अधिक है, इसलिए अपने बच्चे को शिक्षित करें। यादव के बाद मधेश में तेली की आवादी हैं, फिर भी हम आपस में विचार नहीं मिलने से राजनीति में पीछे हैं। अपनी जाति को सुप्रीमो बनाइए, किसी के पिछल्लू नहीं बने।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ललित साह, उपाध्यक्ष ई. श्याम साह,नगर अध्यक्ष राम बाबू साह,उपाध्यक्ष अंबु प्रसाद साह,श्याम साह,विजय कुमार साह, बिगुल प्रसाद साह,जगदीश साह,शैलेन्द्र साह सहित कई गणमान्य लोगों ने विचार रखें।