Share this
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र में खजौली से नरार जाने वाली मुख्य सड़क में लक्ष्मीपुर एवं नरार गुलरिया टोल गांव के बीच स्थित एक पुलिया के पास मंगलवार की दोपहर सीमेंट से भरी एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कोसी नहर में गिर गई।
हालांकि ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर इंजन के नहर में गिरने से पहले इंजन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। अगर चालक ट्रैक्टर इंजन से समय रहते छलांग नहीं लगाता या उस वक्त कोई अन्य वाहन विपरीत दिशा से गुजर रहा होता, तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।
जानकारी अनुसार खजौली रैक पॉइन्ट से सीमेन्ट से भरी एक ट्रैक्टर दतुआर-लक्ष्मीपुर होते नरार के लिए विदा हुई। किन्तु रास्ते में लक्ष्मीपुर व गुलरिया टोल के मध्य स्थित पुलिया के पास डायवर्सन से गुजरने के क्रम में अनियंत्रित होकर कोसी नहर में जा गिरी।
हालांकि इंजन से जुड़े ट्रॉली का कील टूट जाने के कारण केवल इंजन ही नहर में गिरी। सीमेन्ट लदा ट्रॉली सड़क पर ही खड़ा रहा। समाचार प्रेषण तक ट्रैक्टर का इंजन नहर में ही पड़ा था।