साहरघाट दुर्गा मंदिर में आरती के समय झूमते है हजारों श्रद्धालु।

Share this

मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में पुराना थाना भवन के पास बने दुर्गा मंदीर में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूजा में भारत और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और माता का आशिर्वाद प्राप्त कर मनोवांक्षित मनोकामनायें पाते है, जिससे यहां पूरे दशहरा तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है।

खास कर यहां आरती का विशेष महत्व देखा गया है। संध्या आरती में रोजाना कई हजार की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है, जिसमे सबसे अधिक महिला श्रद्धालुओं की संख्या होती है। ये आरती संध्या 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक चलती है। आरती के समय श्रद्धालु दोनों हाथ उठाकर ताली बजाते हुए माता के जयकारा के साथ झुम झुम कर मां के भक्ति में लीन नजर आते है।

वही इस मंदीर के पूजारी पंडित ने बताया कि आरती के समय इस मंदिर के अध्यक्ष पदेन थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर खुद रोजाना आते है और आरती में भाग भी लेते है। साथ ही थानाध्यक्ष पूजा समिति के भी हमेशा संपर्क में रहकर पूजा की हर गति विधि की जानकारी लेते रहते है। वही पूजा के संबंध में श्री मिश्र ने बताया 10 अक्टूबर को निशा पूजा एवम् 11 को महाअष्ठमी और महानवमी व्रत के साथ ही कन्या भोजन और हवन पूजा किया जायेगा।

12 अक्टूबर को विजय दशमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि कि शारदीय नवरात्र के शुरुआती दिन से ही साहरघाट बाजार के आस पास उत्सवी माहौल बन जाता है। साथ ही युवा वर्ग के युवाओं से आपसी मतभेद छोड़कर भाईचारा और एकता का परिचय देकर पूजा आयोजन में सहयोग करने का अपील जाता है। इलाके में जय माता दी के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान बना हुआ रहता है। कई लोग बताते हैं कि यहाँ हर मनोकामना पूरी होती है। मां के दरबार में बस सच्चे दिल से मां से मांगने की जरूरत है। आज तक इस दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    शिवम् स्कूल के बच्चों ने डांडिया कार्यक्रम पर बिखेरा जलवा।

    शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के फुलवरिया स्थित शिवम इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को छात्राओं ने मां के नौ रूपों का धारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं…

    फोरलेन पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार।

    खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बाइक सवार राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *