Share this
गुड़िया स0 ब्यूरो सीतमाढ़ी :-भारतीय मौसम विज्ञान के द्वारा अगले 3 दिनों के लिए वर्षा,मेघ गर्जन तथा व्रजपात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी सीतामढ़ी, मनेश कुमार मीणा ने जिले वासियों से अपील की है कि अगले 3 दिनों तक विशेष सावधानी और सतर्कता बरतें तथा घरों में रहे।विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को नदियों में स्नान करने को न जाने दें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को तथा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को नदियों के जलस्तर में तेजी की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है तथा उन्हें क्षेत्र में कैंप करने का भी निर्देश दिया गया है।सभी आक्राम्य एवं संवेदनशील स्थलों पर तटबन्धों की मरम्मती करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे स्थिति पर नजर बनाए रखें। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन प्रशाखा ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी अंचल अधिकारी तथा तकनीकी विभागों के अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहने के साथ सुरक्षात्मक सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सभी अनुमंडलअधिकारी को अपने सूचना तंत्र को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है। सभी मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है।