Share this
गुड़िया स0 ब्यूरो सीतमाढ़ी :- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के आलोक में निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण हेतु आज 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराहन पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। सभी मतदान केंद्र स्तर अधिकारियों द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर GARUDA ऐप के माध्यम से निर्वाचकों का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य किया गया।
स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी मॉनिटरिंग की जाती रही।
सभी ई आर ओ और ए ई आर ओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आज आयोजित आधार डाटा संग्रहण कार्य अभियान का सतत अनुश्रवण करते रहे।
उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार
29 अगस्त को 11:00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय सीतामढ़ी में आधार संग्रहण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी ईआरओ/ए ईआरओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए कार्यों का अनुश्रवण किया जाता रहा।