Share this
सोमवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के खजौली पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत रूप से उदघाटन किया गया।
इसका उदघाटन बीडीओ लवली कुमारी, बीपीआरओ हेमनारायण मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि शम्भूनाथ ठाकुर,बीसी राज कारण के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर बीडीओ लवली कुमारी ने कहा की प्रखंड के नौवें अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का आज शुभारंभ हो रहा है। इसका निर्माण होने से पंचायत क्षेत्र से कचड़े के उठाव एवं उसके प्रबंधन में सहूलियत होगी। भंडारित कचड़ों में अलग-अलग तरह के कचड़े को छांटकर उसे सुविधा अनुसार बेचने तथा गीले कचड़ों से खाद बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
वहीं, बीपीआरओ हेम नारायण महतो ने कहा कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण होने से समाज में स्वच्छता का प्रसार होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कचड़ा उठाव में स्वच्छता कर्मी को सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है, वहा गंदगी से से फैलनेवाली बीमारियों पर स्वतः अंकुश लग जाते है।
वही इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड से कचड़ा उठाव के लिए साइकिल ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर वार्ड सदस्य आंनद कुमार यादव,देव नारायण चौधरी,उप मुखिया ककुलती देवी,शिव शंकर शिव शंकर सिंह,पंचायत सचिव शशी शंकर कुमार, पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार,मो.अकबर,गोबिंद कुमार पासवान,नवरत्न कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।