Share this
गुड़िया स0 ब्यूरो सीतामढ़ी :- जिले के सभी थोक एवं खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर पॉस मशीन में अंकित उर्वरकों के स्टॉक और बिक्री केंद्रों पर भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन करने के साथ उर्वरक के निर्धारित मूल्य पर बिक्री एवं तस्करी पर रोकथाम तथा कृत्रिम अभाव को लेकर जांच टीम द्वारा जिले के प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर स्थलीय निरीक्षण में जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु संबंधित प्रखंडों के प्रखंड कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में पॉस मशीन में स्टॉक तथा वास्तविक गोदाम में स्टॉक की स्थिति, उर्वरक की उपलब्धता की स्थिति, उर्वरक के अधिक मूल्य पर बिक्री से सबंधित शिकायत, उर्वरक तस्करी तथा कालाबजारी से सबंधित फीडबैक, उर्वरक की उपलब्धता एवं दर का सूचनापट्ट पर प्रदर्शन, उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों के बिक्री की बाध्यता सबंधित शिकायत। उर्वरक बिक्री का दर सूचना पट्ट के अनुसार एवं आमजन के अनुसार दर का फीडबैक लेकर जांच की गई। किसी भी आम जनता को उर्वरक मिलने में परेशानी या कठिनाई हो रही है तो पैनिक ना हो। उर्वरक की कालाबाजारी एवं अनिमियता की शिकायत मिलती है तो जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 06226-250316 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। या उर्वरक वितरण में अनियमितता और निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री की शिकायत दूरभाष संख्या-0612-2233555 पर प्रतिदिनः सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक। डी.ए.पी. का निर्धारित मूल्य-1350 रुपये प्रति बोरा (50 किलोग्राम)